स्मार्ट सिटी कंपनी की फाइल से शुरुआत, कमलनाथ सरकार में खुले मामलों की फाइलें तलब
कांग्रेस सरकार में जांच में आए बड़े मामलों की भाजपा सरकार के आते ही पड़ताल तेज हो गई है। सबसे पहले ईओडब्ल्यू में होने वाली जांच का रिकाॅर्ड तलब किया गया है। जल्द ही स्मार्ट सिटी, ई-टेंडर और रोहित नगर सोसायटी की जांच में नया मोड़ आएगा। ईओडब्ल्यू के एडीजी राजीव टंडन ने विवादास्पद मामलों की जांच से जु…